Search

आपके अधिकार- आपकी सरकार, कई मामलों का निष्पादन

बोकारो : राज्य सरकार के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों की विभिन्न पंचायतों में आपके अधिकार- आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन इन दिनों किया जा रहा है. इसी कड़ी में चास प्रखंड अंतर्गत गोड़ाबाली दक्षिणी पंचायत भवन में कई मामले निपटाए गए. संबोधित करते हुए उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसका उद्देश्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पंचायत में पहुंचाना है. लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए सभी विभागों ने स्टॉल लगाए हैं. योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन पत्र बांटे जा रहे हैं. उपायुक्त ने आम जनों से किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि बिना पंजीकरण के मामले का निष्पादन नहीं होगा. कार्यक्रम में प्राप्त सभी आवेदनों पर विचार कर निष्पादन किया जाएगा. कुछ आवेदनों को आज ही निष्पादित कर दिया जाएगा, शेष आवेदनों का निष्पादन सप्ताह भर में होगा. ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने कंबल वितरण शुरू किया है. सांकेतिक रूप से कुछ लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि पंचायतों को भी कंबल उपलब्ध करा दिया गया है. उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टाल पर कर्मियों से प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली और निष्पादन से संबंधित निर्देश बीडीओ व सीओ को दिए. उपायुक्त ने मौके पर मौजूद लाभुकों के बीच पेंशन, पीएम आवास समेत सरकारी योजनाओं की स्वीकृति व परिसंपत्ति पत्र वितरित किया. उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जैसे- ग्रीन राशन कार्ड, धोती-साड़ी योजना, फुलो-झानो आशीर्वाद योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, ई-श्रम पोर्टल पर श्रमिक निबंधन, जेएसएलपीएस द्वारा महिला समूह गठन, कोविड टीकाकरण, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम समेत अन्य योजनाओं की जानकारी लोगों को दी. यह भी पढ़ें : ज्वेलरी">https://lagatar.in/lakhs-stolen-in-jewelery-shop/">ज्वेलरी

दुकान में हुई लाखों की चोरी [wpse_comments_template]        

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp