Search

आपके अधिकार, आपकी सरकार कार्यक्रम : दो दिन में आये 70,000 आवेदन, 15,000 का निपटारा

Ranchi : झारखंड सरकार की ओर से शुरू किये गये आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में दो दिन में 70,000 आवेदन आये हैं. इनमें से 15,000 का निष्पादन कर दिया गया है. 15 नवंबर को सीएम हेमंत सोरेन ने खूंटी के उलिहातू से इस योजना की शुरुआत की थी. कार्यक्रम के तहत जो आवेदन आये हैं, उनमें स्वास्थ्य एवं पोषण के 4, 809, पेंशन से संबंधित 1,499, पीडीएस के 1, 272,  आजीविका के 1,289, ई-श्रम के 1,095 समेत अन्य योजनाओं के 3, 131 आवेदन शामिल हैं.

पंचायत और वार्ड स्तर पर शिविर का आयोजन

पंचायत और वार्ड स्तर पर शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं. सरकार के दो वर्ष पूरा होने तक चलने वाले इस कार्यक्रम में जनोन्मुखी योजनाओं से संबंधित आवेदन जमा कर उनके निष्पादन की प्रक्रिया जारी है. इस अवधि में बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, हरा राशन कार्ड, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना और मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना जैसी कई लोक कल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंद लाभान्वित होंगे. लोगों की अधिक सहभागिता के लिए जिला स्तर पर शिविर आयोजन को लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें – विधायक">https://lagatar.in/mla-dr-irfan-fulfilled-his-promise-by-donating/">विधायक

डॉक्टर इरफ़ान ने कन्यादान कर निभाया वादा

हर जिले में प्रतिदिन 4-5 शिविर लग रहे

आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक जिला में प्रतिदिन कम से कम 4-5 पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी मुखिया, प्रधान, मानकी मुंडा को पत्र लिख इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है. मुख्यमंत्री द्वारा पत्र क्षेत्रीय भाषा में भी भेजा गया गया है. इसे भी पढ़ें – कोलकाता">https://lagatar.in/kolkata-suvendu-adhikari-reached-bsf-headquarters-said-tmc-has-disrespected-bsf-in-the-assembly-has-come-to-apologize/">कोलकाता

: BSF मुख्यालय पहुंचे शुभेंदु अधिकारी, कहा, विधानसभा में बीएसएफ का अनादर किया TMC ने, माफी मांगने आये हैं

सीएम ने मुखिया, ग्राम प्रधानों को पत्र  भेज कर की अपील

सीएम ने लिखा है - पिछले दो वर्ष में आप की सरकार के द्वारा आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने के भरपूर प्रयास किये गये. आपकी सरकार आपके अधिकार के लिए आपके द्वार आ रही है. शिविर के माध्यम से जरूरतमंदों को सभी योजनाओं से जोड़ा जायेगा. राज्यवासी शिविर में योजनाओं का लाभ अवश्य लें. आइये, हम सब मिलकर धरती आबा के सोना झारखंड के सपनों को साकार करने में अपना योगदान दें. इसे भी पढ़ें – हरिहरगंज">https://lagatar.in/in-hariharganj-and-pipra-146-sahiyas-did-not-get-honorarium-for-5-months-alleging-arbitrariness-on-the-department/">हरिहरगंज

व पिपरा में 146 सहियाओं को 5 माह से नहीं मिला मानदेय, विभाग पर मनमानी का आरोप
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp