Search

16 नवंबर से आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार : उपायुक्त

धनबाद : झारखंड स्थापना दिवस को लेकर 13 नवंबर को समाहरणालय में उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. उपायुक्त ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती तथा राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने पर 16 नवंबर से 28 दिसंबर तक जिले में आपके अधिकार - आपकी सरकार - आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रतिदिन पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम का समापन 29 दिसंबर को राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर रांची में होगा. शिविर में स्वास्थ्य व वैक्सीनेशन कैंप उपलब्ध रहेंगे. शिविर में नागरिकों को राज्य सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. साथ शिकायतों का त्वरित निष्पादन संबंधित बीडीओ एवं अंचल अधिकारी करेंगे. बैठक में निदेशक एनईपी श्रीमती इंदू रानी, जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी, सिविल सर्जन डॉ एसके कांत, श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार, डीएसडब्ल्यूओ स्नेह कश्यप, एलडीएम नकुल कुमार साहू, डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल, सभी बीडीओ, सभी सीओ सहित विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : आउटसोर्सिंग">https://lagatar.in/illegal-mining-is-being-done-by-tunneling-in-outsourcing/">आउटसोर्सिंग

में सुरंग बनाकर हो रहा अवैध खनन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp