Search

धालभूमगढ़ प्रखंड के जुग्गीशोल पंचायत में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

Jamshedpur : धालभूमगढ़ प्रखंड के जुग्गीशोल पंचायत में सोमवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्वी सिंहभूम के एनईपी की निदेशक ज्योत्सना सिंह, जिला परिषद सदस्य आरती समद और मुखिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी सविता टोपनो और अतिथियों ने ग्रामीणों को बताया कि आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार के तहत झारखंड सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ आपके दरवाजे पर मिलेगा. जिला प्रशासन द्वारा सभी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगा कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया गया. इसे भी पढ़ें : जुगसलाई">https://lagatar.in/fire-in-the-warehouse-due-to-the-carelessness-of-the-wedding-processions-in-jugsalai-loss-of-crores/">जुगसलाई

में बारातियों की लापरवाही से छोड़े गए पटाखे से गोदाम में लगी आग, करोड़ों का नुकसान
कार्यक्रम में लगाए गए सटॉल पर वृद्धा पेंशन पांच लाभुकों को पेंशन स्वीकृति का आदेश दिया गया. लाभुकों को प्रतिमाह 1000 रुपए उनके बैंक खाता में भेज दी जाएगी. कार्यक्रम में पेंशन के 12, वैक्सीनेशन , मेडिकल दवा के लिए 12, पशुधन के लिए 11 आवेदन जमा किए गए. पीडीएस के 29, केसीसी के पांच, मनरेगा जॉब कार्ड के 145, सुकन्या योजना के लिए चार और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए 20 आवेदन ग्रामीणों ने जमा किए. कार्यक्रम में अंचल अधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, प्रखंड के अन्य कर्मचारी और लाभुक मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp