Search

ईचागढ़ के गौरांगकोचा पंचायत में भवन में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

Chandil : ईचागढ़ प्रखंड के गौरांगकोचा पंचायत भवन में मंगलवार को आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा ने की. कार्यक्रम में ईचागढ़ की विधायक सविता महतो भी उपस्थित थीं. कार्यक्रम में ज्यादा शिकायतें वृद्धा पेंशन और प्रधानमंत्री आवास की आईं. इसका निष्पादन करने का आदेश मौके पर विधायक सविता महतो ने जारी किया. कई बुजुर्ग महिलाओं को कंबल और दिव्यांगों को ट्राई साइकिल बांटे गए. विधायक सविता महतो ने कहा कि कई बार रांची तक मामले पहुंच ही नहीं पाते हैं. आम लोगों की इस दशा को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री ने का यह काफी सराहनीय कदम है. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-pmo-worker-held-hostage-sister-shows-fear-of-weapon-theft-in-the-house/">सरायकेला

: पीएमओ कर्मी को बंधक बना और बहन को हथियार का भय दिखा घर में की चोरी
जहां राशन से संबंधित किसी भी मामले के लिए एक नंबर भी जारी कर दिया गया है, ताकि लाभुकों को हो रही परेशानियों का उस फोन नंबर पर शिकायत की जा सके. चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा ने बताया कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आम लोगों की जिला तक पहुंचने की संभावनाएं बहुत कम रहती हैं. ऐसे क्षेत्र में सरकार के द्वारा लिया गया यह कदम चर्चा का विषय बना हुआ है. यह सीधे संवाद करके वे सरकार को अपनी परेशानियां बता कर लाभ ले सकते हैं. इस अवसर पर पर ईचागढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, विपणन पदाधिकारी और तमाम प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp