: डीवीसी के कमांड एरिया में बुधवार से सिर्फ ढाई घंटे ही कटेगी बिजली
16,745 वृद्धों, 1,029 विकलांगों और 4,201 विधवाओं को मिला लाभ
सरकार ने राज्य के वृद्ध, विकलांग और विधवाओं की सहायता के लिए पेंशन स्कीम को यूनिवर्सल कर दिया. इसके तहत हर योग्य व्यक्ति को पेंशन का लाभ दिया जाएगा. इससे पूर्व हर वर्ष सरकार स्कीम के तहत विभागों को टारगेट देती थी. सरकार के दिये गए लक्ष्य को जहां एक वर्ष में पूरा किया जाता था. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगभग 3-4 महीनों का काम इस 42 दिन में किया गया. कार्यक्रम में पेंशन के लिए कुल 23,746 आवेदन आये. इनमें से 21,975 आवेदनों का निष्पादन भी कर दिया गया. इसमें वृद्धा पेंशन के लिए सबसे अधिक आवेदन प्राप्त किये गये. जिलेभर से कुल 16,745 वृद्धा पेंशन, 1,029 विकलांग पेंशन और 4,201 विधवा पेंशन के लिए आवेदन आये.5100 नये कार्डधारियों को मिलेगा राशन
राशन कार्ड से संबंधित कई मामले सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आये. इसमें नया कार्ड बनवाने से लेकर, नाम जुड़वाने या डिलिट करवाने, कार्ड सरेंडर करने और डीलरों की शिकायत भी शामिल हैं. हर वर्ष जिले में वैकेंसी के अनुसार नया राशन कार्ड बनाया जाता है. दी गई जानकारी के अनुसार, हर वर्ष लगभग 25 हजार नया राशन कार्ड बनता है. लेकिन सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 5344 आवेदन आये. जिसमें 5100 नए कार्ड बनाये गए. जहां हर महीने लगभग 2000 कार्ड बनते थे. कार्यक्रम में लगभग तीन महीने का काम किया गया. इसमें केवल गुलाबी कार्ड ही नहीं बल्कि राज्य सरकार का ग्रीन कार्ड भी शामिल है. इसे भी पढ़ें-केके">https://lagatar.in/kk-verma-gets-2-year-extension-re-elected-as-md-of-jusnl-after-4-days-of-retirement/">केकेवर्मा को 2 साल का एक्सटेंशन, रिटायरमेंट के 4 दिन बाद फिर से बने JUSNL के एमडी [wpse_comments_template]

Leave a Comment