Ranchi: रांची नगर निगम ने सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आज 28 नवंबर 2025 को शहर के 10 वार्डों में शिविरों का आयोजन किया. इन शिविरों में लोगों की समस्याएं सुनी गईं और कई आवेदनों का मौके पर ही निपटारा किया गया.
आज जिन वार्डों में शिविर लगे
वार्ड 44 – वार्ड कार्यालय, एजी मोड़
वार्ड 45 – सीताराम स्कूल मैदान, जैन मंदिर रोड
वार्ड 46 – सामुदायिक भवन
वार्ड 47 – वार्ड कार्यालय, जोरार नामकुम
वार्ड 48 – डोरंडा स्टोर
वार्ड 49 – सामुदायिक भवन, बिहारी क्लब इंदिरा पैलेस
वार्ड 50 – लेटंगा टोली, तिरंगा चौक सामुदायिक भवन
वार्ड 51 – वार्ड कार्यालय, विकास भवन
वार्ड 52 – हटिया चौक
वार्ड 53 – वार्ड कार्यालय, बंगला कॉलोनी, न्यू तुपुदाना चौक
प्रशासक ने किया निरीक्षण
प्रशासक सुशांत गौरव ने डोरंडा स्टोर (वार्ड 48) में लगे शिविर का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आवेदनों का समय पर समाधान किया जाए.
आज के शिविरों में निम्न सेवाओं से जुड़े कुल 539 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें इनसे जुड़े आवेदन मिले -
प्रधानमंत्री आवास योजना
DAY-NULM (SEP-I)
जन्म प्रमाणपत्र
होल्डिंग नंबर
ट्रेड लाइसेंस
जल संयोजन (Water Connection)
पूरे सप्ताह में 2700 से ज़्यादा आवेदन
21 से 28 नवंबर तक सभी 53 वार्डों में लगाए गए शिविरों में -
निगम सेवाओं से जुड़े करीब 2700 से अधिक आवेदन मिले, 2000 से ज्यादा लोगों ने जानकारी और पूछताछ की, 1200 से अधिक नागरिकों ने मुफ़्त स्वास्थ्य जांच का लाभ लिया. वहीं रांची नगर निगम ने शहरवासियों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment