Lagatar Desk
मॉनसून पीक पर है. लगातार हो रही बारिश का असर हर आम-ओ-खास पर है. ऐसे में यह सवाल उठता है कि आप अधिक परेशान हैं. बिजली कटने से, मुहल्ले में नाला नहीं होने से, आने-जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं होने से, बारिश के कारण लगने वाले सड़क जाम से, मुहल्ले की गली में नाला नहीं होने से, सड़कों के गड्ढ़े से या किसी अन्य कारण से?
Leave a Comment