Ranchi : भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के बैनर तले आज (शुक्रवार) मोरहाबादी मैदान में युवा आक्रोश रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में प्रदेश बीजेपी के टॉप लीडर्स मौजूद हैं. साथ ही राज्य भर के युवाओं का भी महाजुटान हुआ है. इस रैली के जरिये प्रदेश बीजेपी के टॉप लीडर्स हेमंत सरकार पर निशाना साध रहे थे और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रहे थे. लेकिन आक्रोश रैली में शामिल कार्यकर्ताओं के उग्र होने के कारण पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े. साथ ही पानी की बौछार और लाठीचार्ज भी किया गया. मोराहाबादी मैदान रणक्षेत्र में तब्दील हो गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं और युवाओं पर पुलिस आंसू गैस के गोले छोड़ रही है. शिबू सोरेन के आवास से आने वाले रास्ते में पानी की बौछार की जा रही है. बाबूलाल के आवास की ओर जाने वाले रास्ते में भी आंसू गैस और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया जा रहा है.
पांच भाजपा कार्यकर्ता घायल, कर्मवीर और सीपीसिंह को आंख में हो रही जलन
भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिबू सोरेन आवास की ओर से आने वाले रास्ते में लगी बैरिकेडिंग को तोड़ दिया है. आंसू गैस के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया जा रहा है. भाजपा कार्यकर्ता भी पुलिस पर पत्थरबाजी कर रहे हैं. सभा स्थल के पास भी आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस रॉकेट वाले पटाखों का भी इस्तेमाल कर रही है. मंच पर भी आंसू गैस के गोले गिर रहे हैं. इसकी वजह से मैदान में जुटे लोगों की आंखों में जलन हो रही है. बोकारो नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा विशाल गौतम समेत पांच भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गये हैं. आंसू गैस के गोले से संगठन महामंत्री कर्मवीर और विधायक सी पी सिंह को आंखों में जलन हो रहा है.
इधर भाजपा कार्यकर्ता सूचना भवन मोरहाबादी जाने वाले रास्ते में बैरेकेडिंग के पास पहुंच गये हैं. लेकिन यहां रोड ब्लॉक है. पुलिस ने उन्हें समझाकर मंच के पास भेज दिया है. राजभवन से बरियातू जाने वाले रोड में जाम लगा है. डोगरी लाइन के पास रास्ता ब्लॉक होने से आम जनता नाराज हो गयी है. पुलिस प्रशासन और जनता के बीच नोक-झोंक हो रही है. काफी देर बाद पब्लिक के लिए थोड़ा सा रास्ता खोला गया. सीएम आवास की तरफ पुलिस पटाखे छोड़ रही रही है.



समीर उरांव ने सरकार पर साधा निशाना, बोले-पांच साल में युवाओं को सिर्फ ठगा
रैली को संबोधित करते हुए भाजपा एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा हेमंत सरकार ने पिछले पांच साल में युवाओं को सिर्फ ठगने का काम किया है. सरकार के मंत्री और विधायक अपना घर भरने में लगे हैं. आदिवासी, दलितों और अल्पसंख्यकों को सिर्फ झांसा देकर सरकार चलाया जा रही है. हेमंत सोरेन को राज्य के युवाओं को हिसाब देना ही होगा. दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य के युवा आज सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए यहां जमा हुए हैं. हेमंत सरकार डरी हुई है.
परिवार वाली पार्टी में बाहर वालों की पूछ नहीं : अर्जुन मुंडा
अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह सरकार परिवार वाद में इस तरह डूब गयी है कि एक आदिवासी मुख्यमंत्री को हटा दिया. इस परिवार वाली पार्टी में बाहर वालों की पूछ नहीं है. इनको आदिवासियों की कोई चिंता नहीं है. लोगों को नल जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. यह सरकार योजना के नाम पर सिर्फ घपला कर रही है. जेपीएससी-जेएसएससी परीक्षा तो ले रही है, लेकिन पेपर लीक हो जा रहा है. मेरिट लिस्ट निकल भी रहा है तो उसका कोई महत्व नहीं है. जेपीएससी का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया गया है. सरकार इंतजार कर रही है कि कैसे इसमें भी छेड़छाड़ कर बंदर-बांट हो. सरकार ने स्थानीय नीति और रोजगार के बारे में घोषणा की थी. सरकार ने निजी क्षेत्र में 75% रोजगार देने की बात की थी. लेकिन कितनों को रोजगार मिला, यह बताने की स्थिति नहीं है. 60,000 दुष्कर्म केस में एक भी अपराधियों को सजा नहीं मिली. हेमंत सोरेन की सरकार पश्चिम बंगाल के नक्शे कदम पर चल रही है. राज्य में बंगाल जैसे हालात पैदा करने की कोशिश की जा रही है. कहा कि हम इस राज्य की जनता को न्याय दिलाने के लिए आये हैं. सरकार से लड़ाई लड़ने और सत्य के लिए संघर्ष करने के लिए आये हैं.
ऐसी डरी हुई सरकार मैंने अपने जीवन में कभी नहीं देखी : संजय सेठ
संजय सेठ ने कहा कि युवाओं के हुंकार से हेमंत सोरेन की सरकार डर गयी है. कहा कि ऐसी डरी हुई सरकार मैंने अपने जीवन में कभी नहीं देखी है. राज्य सरकार ने 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था. सरकार ने नौकरी नहीं देने पर गद्दी छोड़ने की बात कही थी. यही जवाब मांगने के लिए जनता यहां जुटी है. जनता राज्य में आदिवासियों और महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार का हिसाब मांगने आयी है. सेठ ने कहा कि रांची को कंटीले तारों से घेर दिया गया है. सेठ ने आरोप लगाया कि स्थानीय थाना भाजपा कार्यकर्ताओं को डरा रहे हैं.
इस सरकार को बांग्लादेशी घुसपैठियों से प्यार : अमर बाउरी
अमर बाउरी ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने युवाओं पर अत्याचार का रिकॉर्ड कायम किया है. सभी परीक्षाओं को बेचने का काम किया है. यह सरकार पूरी तरह युवा विरोधी है. इनको बांग्लादेशी घुसपैठियों से प्यार है. इस सरकार को अलकायदा के लोग नहीं देखते हैं. इनको आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार नहीं दिखते. युवा अपने अधिकारों को लिए सड़कों पर उतरते हैं तो हेमंत सोरेन की सरकार कटीले तारों से बैरिकेडिंग करने का काम करती है. हेमंत सरकार के कटीले तार युवाओं को रोक नहीं सकेंगे.
[wpse_comments_template]