Search

युवाओं ने NGO पर लगाया रुपये ठगने का आरोप, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Palamu: जिले के पांकी, छतरपुर व चैनपुर समेत विभिन्न इलाक़ों में एक NGO">https://en.wikipedia.org/wiki/Non-governmental_organization">NGO

द्वारा ठगी का मामला उजागर हुआ है. बताया जाता है कि प्रगति बाल विकास योजना नाम के एक NGO ने रोजगार देने के नाम पर कई युवाओं से रुपए की ठगी की है. मुख्य आरोपी ज्ञानदीप और उसके 2 सहयोगी जयंत और ललन राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसे भी पढ़ें-   जिजीविषा-कर्मठता">https://english.lagatar.in/dr-bhubaneswar-anuj-was-no-more-we-will-always-miss-him/44780/">जिजीविषा-कर्मठता

की मिसाल डॉ भुवनेश्वर अनुज की कमी हमेशा खलेगी

  कागजात किये जब्त 

ठगी के शिकार हुए युवकों ने कहा कि किसी से दस हजार तो किसी से बीस हजार रुपये लेकर ठगी की गयी है. पुलिस को जानकारी मिलने के बाद छापेमारी शुरू हो गयी. थाना प्रभारी अरुण कुमार माहथा ने एनजीओ के विभिन्न कार्यालयों में छापेमारी की. इस दौरान कई कागजात जब्त किये. इसे भी पढ़ें-बोकारो:">https://english.lagatar.in/bokaro-2-arrested-in-3-criminals-wanted-for-3-robbery-cases-searching-for-one/44793/">बोकारो:

लूट की 3 वारदात के वांछित 3 अपराधियों में 2 गिरफ्तार, एक की तलाश देखें वीडियो-

48 युवाओं ने की शिकायत    

शहर थाना प्रभारी ने बताया कि करीब 48 युवाओं ने पुलिस से इसकी शिकायत की है. इसके बाद पुलिस टीम बनी और तीनों को गिरफ्तार किया गया. सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. इसे भी पढ़ें-   फर्जी">https://english.lagatar.in/frauds-were-being-made-by-being-fake-recovery-agents-sdm-arrested/44802/">फर्जी

रिकवरी एजेंट बनकर कर रहे थे ठगी, SDM ने किया गिरफ्तार https://english.lagatar.in/survey-will-start-soon-for-karamtoli-flyover/44800/

https://english.lagatar.in/dhanbad-ig-suspended-jharia-police-station-in-charge-in-case-of-lathicharge/44819/

https://english.lagatar.in/bokaro-2-arrested-in-3-criminals-wanted-for-3-robbery-cases-searching-for-one/44793/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp