Search

झारखंड में शैक्षणिक अनियमितताओं को लेकर युवा आजसू ने राज्यपाल से की मुलाकात

  Ranchi :  झारखंड में शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर युवा आजसू का एक प्रतिनिधिमंडल आज प्रदेश संयोजक अजीत कुमार के नेतृत्व में राजभवन पहुंचा.  प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल से मुलाकात कर राज्य के उच्च शिक्षा संस्थानों, विशेष रूप से खुला विश्वविद्यालय में फैली अनियमितताओं को लेकर ज्ञापन सौंपा और तत्काल हस्तक्षेप की मांग की.

 

युवा आजसू ने राज्यपाल के समक्ष कई मांगें रखीं, जिनमें कई  मुद्दे शामिल थे.

 

 इन मुद्दों में रांची विश्वविद्यालय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में कुलपति की शीघ्र नियुक्ति, राज्य के चार विश्वविद्यालयों में प्रो-वाइस चांसलर की नियुक्ति सभी विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव शीघ्र कराने का निर्देश देने का आग्रह,  सभी छात्रों के लिए सामूहिक बीमा योजना लागू करने की मांग शामिल है.

 

इसके अलावा कॉलेजों में बस सेवा आरंभ करने, छात्र संख्या के अनुपात में शिक्षकों की भारी कमी को दूर करने, नियंत्रण कक्ष से लगातार निगरानी रखने के  निर्देश देने, रांची विश्वविद्यालय का नाम बदलकर डॉ. रामदयाल मुंडा विश्वविद्यालय करने, केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने की अनुशंसा किये जाने सहित अन्य मांगें शामिल हैं.

 

प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मांग की कि इन सभी गंभीर मामलों की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाये और शैक्षणिक व्यवस्था को पारदर्शी और उत्तरदायी बनाया जाये. प्रतिनिधिमंडल में युवा आजसू के चेतन प्रकाश, उज्ज्वल महतो, दीपक महतो, आलिया सिंह, मनीष कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

 

Follow us on WhatsApp