तोपचांची जीटी रोड पर सड़क हादसे में युवक-युवती की मौत

Dhanbad : तोपचांची जीटी रोड पर वाटर बोर्ड बाका पुल के समीप गुरुवार को हुए सड़क दुर्घटना में एक युवक और युवती की मौत हो गयी. दोनों स्कुटी में सवार थे, इन दोनों के साथ रही एक बच्ची घायल हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक, युवती गोमो के अलग अलग मुहल्ले के रहने वाला हैं, युवक का नाम लक्षमण कुमार है और वह स्टेशन रोड़ काली पाड़ा गोमो का रहने वाला था. ये दोनों स्कुटी लेकर घूमने के लिए तोपचांची झील की ओर गये थे. लौटने के क्रम में तोपचांची बाका पुल के समीप एक ट्रक ने स्कुटी को धक्का मारा दिया और दोनों के ऊपर ट्रक का चका चढ़ गया,जिससे घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. तोपचाची पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर पड़ताल में जुटी है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment