Tundi : धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र में महाराजगंज इलाके के लछुरायडीह गांव में एक युवक और एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. पुलिस ने फिलहाल दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. टुंडी थाना क्षेत्र के इस गांव में पहले नसीमा बीबी नामक लगभग 26 वर्षीय एक महिला ने अपने घर में फांसी लगायी. ठीक कुछ ही देर के बाद जावेद अंसारी नामक उसी गांव के लगभग 19 वर्षीय युवक ने भी अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. गांव से 2 फांसी लगाने की खबर आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी और लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे. घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेज दिया है.
प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा
मृतक नसीमा बीबी की शादी इसी गांव में हुई थी और उसका पूर्व से लगभग 6 वर्षीय बच्चा भी है. वहीं मृतक जावेद अविवाहित था. फिलहाल घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. टुंडी थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा. पुलिस सभी बिंदुओं की जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें – पाक">https://lagatar.in/air-force-mig-21-plane-crashes-near-pak-border-pilot-killed/">पाक
सीमा के पास वायुसेना का मिग 21 विमान क्रैश, पायलट की मौत [wpse_comments_template]
Leave a Comment