Search

महिला के साथ दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार

बेरमो बेरमो अनुमंडल के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. प्रभारी थाना प्रभारी बाबूलाल बेदिया ने बताया कि एक शादीशुदा महिला ने उसी गांव के युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. आरोप के आधार पर भुनेश्वर तुरी नामक युवक को गिरफ्तार किया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार से ही आरोपी युवक और शादीशुदा महिला घर से गायब थी. महिला की शादी 6 साल  पहले हुई है, लेकिन उन्हें कोई संतान नहीं है. आरोपी युवक की मां रतनी देवी ने बताया कि सोमवार को महिला के पति और ससुर उनके घर पहुंचे और भुनेश्वर तुरी के बारे में पूछा कि वह कहां है. रतनी देवी ने अनभिज्ञता जाहिर की। तब उन्होंने कहा कि उसकी बहू भी घर से गायब है. सूचना मिले तो खबर देना. इतना कहकर वे चले गए. शाम को महिला के परिजन और उसके स्वजातीय बड़ी संख्या में उन दोनों को खोजने निकले, जिससे आरोपी युवक के माता पिता काफी डर गए थे। रात को युवक ने अपने साथी के माध्यम से घर वालों से बात की. युवक के परिजन ने उन्हें थाना में सरेंडर करने को कहा. उनकी बात पर दोनों ने थाना में सरेंडर कर दिया. महिला ने भुनेश्वर तुरी पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस पीड़ित महिला को तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल मेडिकल के लिए ले गई थी, लेकिन उसे बोकारो सदर अस्पताल में जांच कराने की व्यवस्था की बात कही है. आरोपी युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया है. यह भी पढ़ें : कोरोना">https://lagatar.in/health-department-engaged-in-expediting-corona-vaccination/">कोरोना

टीकाकरण में तेजी लाने को जुटा स्वास्थ्य विभाग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp