Garhwa: पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में जयनगरा गांव के एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में लड़की के पिता ने अपनी पुत्री का अपहरण करने व प्यार के जाल में फंसाने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया था. दिये आवेदन में कहा गया था कि वह मंगलवार को स्कूल ड्रेस में घर से स्कूल आने के लिए निकली थी. उसके हाथ में एक दो किताब कॉपी भी था. लड़की के पिता ने थाना में आवेदन देकर जयनगरा गांव निवासी सुभाष पासवान के पुत्र धीरज कुमार पासवान, 19 वर्ष के खिलाफ अपनी पुत्री का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को गिरफ्तार कर थाना ले गयी. पूछताछ करने व मोबाईल के जांच करने पर लड़की के साथ उसकी जान पहचान व प्रेम संबंध होने का साक्ष्य मिली. उसके बाद पुलिस ने उक्त युवक को जेल भेज दी. लेकिन अभी तक उक्त लड़की का कोई आता पता नहीं चल सका है. लड़का व लड़की के बीच में प्रेम है. इसका भंडाफोड़ सोमवार को स्कूल में हुआ था, जब उक्त लड़की वर्ग पांच में पढ़ने वाले एक लड़का को, जो उक्त लड़का का पड़ोसी है, उसको एक चिठ्ठी दे रही थी. जिसे स्कूल के शिक्षक देख लिये और उस चिठ्ठी को उस लड़के से छीनकर जब्त कर लिये. उसके बाद उक्त लड़की के पिता को स्कूल में बुलाकर उक्त मामले की जानकारी दी गई. इस विषय में थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने बताया कि लड़की की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार खोजबीन कर रही है. इसे भी पढ़ें - अमित">https://lagatar.in/amit-shah-said-opposition-can-say-whatever-they-want-modi-government-will-run-for-full-5-years/">अमित
शाह ने कहा, विपक्ष को जो कहना है, कहे, मोदी सरकार पूरे 5 साल चलेगी… [wpse_comments_template]
गढ़वा: नाबालिग के अपहरण के मामले में युवक गिरफ्तार

Leave a Comment