Search

कोडरमा: तीन किलोग्राम अफीम के साथ युवक गिरफ्तार

Koderma: रेल एसपी की गुप्त सूचना पर ऑपरेशन नार्कोस के तहत आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार की देर शाम कोडरमा स्टेशन से एक युवक को लगभग तीन किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया. इसका अनुमानित मूल्य चार लाख रुपये बताया गया. आरपीएफ निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि रेल एसपी को मिली गुप्त सूचना पर कोडरमा स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान प्लेटफार्म संख्या 4 फुट ओवरब्रिज के निकट संदिग्ध परिस्थिति में पिट्टू बैग लिए खड़े एक युवक से पूछताछ की गई. शक के आधार पर अंचलाधिकारी गितेंद्र टीटे की मौजूदगी में उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से रैपर में बंधा लगभग तीन किलोग्राम अफीम बरामद किया गया. बाद में जीआरपी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार युवक को रेल न्यायिक हिरासत में धनबाद भेज दिया गया. आरोपी युवक की पहचान दशरथ कुमार राणा (20) के रूप में की गयी. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-esl-vedanta-will-plant-1-5-lakh-saplings/">बोकारो

: ईएसएल वेदांता लगाएगी डेढ़ लाख पौधे
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp