Dhanbad : धनबाद शहर के हेड पोस्टऑफिस के समीप मंगलवार को कुछ युवकों ने बीच सड़क पर एक युवक अक्षय कुमार के साथ जमकर मारपीट की. उसके अपहरण का प्रयास भी किया. अक्षय किसी तरह युवकों को चकमा देकर भागने में सफल रहा और धनबाद थाना पहुंच कर अपनी जान बचाई. उसने धनबाद थाने में पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी.
पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि वह स्टील गेट का रहने वाला है. वह चार पहिया वाहन से जरूरी काम से कोर्ट आया था. तभी गोलू यादव अपने 20-25 साथियों के साथ धनबाद पोस्टऑफिस पहुंचा और बिना कोई कारण बताए उसे गाड़ी से खींच कर बीच सड़क पर ही हमला बोल दिया. उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठाने लगा. इस दौरान सड़क पर भारी भीड़ जुट गई. वह किसी तरह युवकों के चंगुल से भागने में सफल रहा और धनबाद थाना पहुंचा.
कुछ दिन पहले पिता की फास्टफूड दुकान में हुई थी तोड़फोड़
अक्षय का आरोप है कि कुछ दिन पहले हमलावरों ने उसके पिता की फास्टफूड दुकान में तोड़फोड़ की थी, जिसकी शिकायत उसने सरायढेला थाना में दर्ज कराई थी. इस बीच पुलिस ने घायल अक्षय का इलाज सदर अस्पताल में कराया है. थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि अक्षय कुमार की लिखित शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : रांची डीसी ने Whatsapp नंबर किया जारी, ‘अबुआ साथी’ के जरिये जन शिकायत की होगी सुनवाई