Search

राजधानी में चोरी के आरोप में युवक की पीट- पीटकर हत्या

Ranchi : चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. यह घटना शनिवार की देर रात जिले के  अनगड़ा थाना क्षेत्र में हुई है. जहां चोरी के आरोप में एक युवक की पीटकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान मुबारक के रूप में हुई है. वह महेशपुर इलाके का रहने वाला है और पेशे से ड्राइवर था. इसे भी पढ़ें - गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-accused-of-kidnapping-a-minor-arrested-3-are-being-searched-by-police/37285/">गिरिडीह

: नाबालिग का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 3 की पुलिस कर रही तलाश

 चोरी के आरोप में हुई पिटाई

जानकारी के अनुसार शनिवार रात के दो बजे के करीब मुबारक अनगड़ा पहुंचा था. जहां कुछ लोगों ने उसे चोर समझ कर पकड़ लिया और फिर उसकी पिटाई कर दी, जिसमें उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर अनगड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर अपने साथ थाने ले आयी. और मामले की जांच में जुटी हुई है. गौरतलब है कि इससे पहले बीते 8 मार्च को रांची के कोतवाली इलाके में चोरी के आरोप में सचिन नाम के युवक की बांधकर पूरी रात पिटाई की गयी थी. इससे सुबह युवक की मौत हो गयी थी. इसे भी पढ़ें -मुकेश">https://lagatar.in/nia-action-in-mukesh-ambanis-explosives-laden-car-case-encounter-specialist-sachin-vaz-arrested/37287/">मुकेश

अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक लदी कार मामले में NIA की कार्रवाई, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट  सचिन वझे गिरफ्तार  

21 महीनों में 12 लोगों की चोरी के आरोप में हुई पीट-पीटकर हत्या

झारखंड में चोरी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या की घटनाएं थम नहीं रही हैं. बीते आठ मार्च को रांची में एक युवक की चोरी के आरोप में भीड़ ने पीटकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद अनगड़ा में एक युवक की पीटकर हत्या कर दी गई. ये सिर्फ एक घटना नहीं है, इसके अलावा राज्य के अलग-अलग जिले में पिछले 21 महीने के दौरान चोरी के आरोप में भीड़ की पिटाई से 12 लोगों की मौत हुई है. पुलिस, प्रशासन के भीड़ की ओर से हिंसा पर लगाम लगाने के लिए तरह-तरह के जागरूकता अभियान चला रही है. लेकिन हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसे भी पढ़ें -अनुराग">https://lagatar.in/anurag-gupta-wrote-a-letter-to-the-government-saying-a-lawyer-should-be-hired-on-his-behalf-in-departmental-action/37276/">अनुराग

गुप्ता ने सरकार को लिखा पत्र, कहा- विभागीय कार्रवाई में उनकी तरफ से रखा जाए एक वकील

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp