Dhanbad : सरायढेला थाना क्षेत्र के समीप दिनदहाड़े बंधन बैंक के एटीएम को लूटने का प्रयास अपरादियों ने किया, जिसे स्थानीय लोगों ने विफल कर दिया. लोगों ने फैजान अहमद नामक व्यक्ति को पकड़ कर सरायढेला पुलिस को सौंपा दिया है. बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति सरायढेला के पास बंधन बैंक के एटीएम को तोड़कर पैसे लूटने का प्रयास कर रहा था. उसकी हरकत देख कुछ स्थानीय लोग वहां पहुंचे तो वह भागने लगा. हालांकि लोगों ने उसे दौड़ाकर धर दबोचा. उसके मारपीट भी की, तभी कुछ लोगों ने उसे बचा कर पुलिस के हवाले कर दिया. वह खुद को गोबिंदपुर के ऊपर मुहल्ले के रहने वाला और अपना नाम फैजान अहमद बता रहा है. [caption id="attachment_277222" align="aligncenter" width="225"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/yuvak-atm-225x300.jpeg"
alt="" width="225" height="300" />
पकड़े गए युवक (बीच में) को ले जाती पुलिस[/caption] बताया जा रहा है कि उस एटीएम में कोई गार्ड नहीं था. कुछ दिनों से एटीएम का सीसीटीवी कैमरा भी खराब है. संभवतः इसी का फायदा उठाकर एटीएम को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे. इस मामले में बैंक प्रबंधक कुछ भी बोलने से बच रहा है. पुलिस उस व्यक्ति को पकड़ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. यह भी पढ़ें :
धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-water-again-on-earning-from-roads-only-3-parking-arrangements/">धनबाद : सड़कों से कमाई पर फिरा पानी, सिर्फ 3 पार्किंग की हुई बंदोबस्ती [wpse_comments_template]
Leave a Comment