Latehar: गांधी जयंती के अवसर पर स्थानीय युवकों ने शहर के रेहड़ा इलाके में अविस्थत ललमटिया डैम में स्वच्छता अभियान चलाया. इसका नेतृत्व पर्यावरणविद् सह टूरिज्म रिसोर्स पर्सन गोविंद पाठक ने किया. पाठक ने कहा कि महात्मा गांधी ने समाज में स्वच्छता का संदेश दिया था. उनका सपना स्वच्छ और स्वस्थ भारत का निर्माण करना था. हम सभी को उनके इस सपने को साकार करने में अपना योगदान देना चाहिए. स्वच्छता हमारे समाज की मूलभूत आवश्यकता है और हम सभी को इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए. स्वच्छता अभियान में होटल हिल्स के जितेंद्र ठाकुर, आरपीडी ट्रेडिंग स्टोर के रामदेव प्रसाद और तुबेद कोल माइंस के सुमित गुप्ता आदि शामिल थे. पाठक ने आसपास के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ओर इसे अपने जीवन में अपनाने की अपील की.
डे बोर्डिंग के खिलाडि़यों ने चलाया स्वच्छता अभियान
गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय द्वारा संचालित डे बोर्डिंग बालक व बालिका वॉलीबॉल सेंटर के खिलाड़ियों ने स्वच्छता अभियान चलाया. बालक व बालिका टीम के खिलाड़ियों और वॉलीबॉल प्रशिक्षक प्रवीण मिश्रा ने श्रमदान कर अपने वॉलीबॉल खेल मैदान को स्वच्छ और सुंदर बनाया. साथ ही स्टेडियम के आसपास पहले गंदगी की भी सफाई की. इस सफाई अभियान में कमलेश उरांव, सोभनाथ उरांव, अंकित कुमार, शुभम कुमार साव, विवेक कुमार, सागर कुमार, अनुराग कुमार, अभिषेक, आर्यन,पीयूष कुमार यादव, युवराज, अनुष्का कुमारी, आभा कुमारी, रजनी कुमारी, दीपिका कुमारी, श्वेता कुमारी, शिल्पा कुमारी, आयुषी कुमारी, रिद्धिमा, पीहू कुमारी, रुचि, रिंकी, सानिया समेत सभी खिलाड़ी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को ट्रांसपोर्ट नगर फेज -1 का विधिवत उदघाटन करेंगे
Leave a Reply