Search

बड़हरवा में दुकान में फांसी लगा युवक ने की आत्महत्या II समेत साहिबगंज की 2 खबरें एक साथ

Sahibganj : साहिबगंज जिले के बड़हरवा थाना क्षेत्र के हाई स्कूल के समीप एसबी ऑटो पार्ट्स दुकान में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृत युवक की पहचान कहारपाड़ा निवासी अजीत रवानी के रूप में हुई है. दुकान मालिक उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि युवक पिछले 10 महीने से उसकी दुकान में मिस्त्री के रूप में काम कर रहा था. नए साल पर एक जनवरी को दुकान बंद थी. दुकान की चाबी युवक के पास ही रहती थी. दुकानदार ने बताया कि बुधवार की शाम उसने युवक के मोबाइल पर कई बार फोन लगाया, लेकिन उसने रिसीव नहीं किया. गुरुवार की सुबह जब वह दुकान पहुंचा, तो देखा कि सामने के गेट के शटर में ताला लगा हुआ है, जबकि दूसरे साइड का गेट अंदर से बंद मिला. गेट का लॉक काट कर अंदर जाने पर देखा कि अजीत रवानी का शव रस्सी के सहारे फंदे पर झूल रहा. उसने घटना की सूचना बरहरवा पुलिस को दी. थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और शव को फंदे उतरवाकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

पत्थर खदान के समीप से बुजुर्ग का शव बरामद

Sahibganj : मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के दामिनभिटा गांव के समीप स्थित पत्थर खदान के पास से गुरुवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद किया गया. मिर्जाचौकी थाना के एएसआई अरुणजय सिंह ने जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल साहिबगंज भेज दिया. खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. यह भी पढ़ें : सेलेक्शन">https://lagatar.in/dgp-honored-ips-officers-promoted-in-selection-grade-by-organizing-a-batch/">सेलेक्शन

ग्रेड में प्रोन्नति पाए IPS अधिकारियों को DGP ने बैच लगाकर किया सम्मानित
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp