Search

JharkhandCongress के नए अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्षों को यूथ कांग्रेस ने दी बधाई, कुमार गौरव ने कहा- नेतृत्व में मजबूत होगी पार्टी

Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस में एक व्यक्ति एक पद की उठ रही मांग अब लगभग समाप्त हो गयी है. कांग्रेस आलाकमान ने अब झारखंड की बागडोर राजेश ठाकुर को दे दी है. उन्हें प्रदेश का नया अध्यक्ष बनाया गया है. राजेश ठाकुर के साथ चार अन्य नेताओं को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पांच अध्यक्षों को बधाई देने का सिलसिला निरंतर जारी है. इस बीच झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव और महसचिव सह प्रवक्ता उज्जवल प्रकाश तिवारी ने भी बधाई दी है. साथ ही जुझारू नेता राजेश ठाकुर को प्रदेश की कमान दिये जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी, राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह का भी आभार व्यक्त किया है. बता दें कि चार कार्यकारी अध्यक्षों में चाईबासा सांसद गीता कोड़ा, मांडर विधायक बंधु तिर्की, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो और शहजादा अनवर शामिल हैं.

साबित हुआ, ईमानदारी और निष्ठा से काम करने वाले कार्यकर्ता को पार्टी देगी उचित सम्मान: कुमार गौरव

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राजेश ठाकुर जी को अध्यक्ष बनाकर शीर्ष नेतृत्व ने यह बता दिया है कि संगठन में ईमानदारी और निष्ठा से काम करने वाले किसी भी सामान्य कार्यकर्ता को पार्टी उचित सम्मान देगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य चारों नेता काफी मेहनती और ईमानदार कार्यकर्ता रहे हैं. वे एक साधारण कार्यकर्ता से अपने कार्यों के बदौलत देश के सबसे बड़े पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं. नव नियुक्त नेताओं का कार्यकताओं के प्रति काफी स्नेहपूर्ण व्यवहार रहा है. कुमार गौरव ने विश्वास जताया कि नवनियुक्त पदाधिकारियों के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी काफी मजबूत होगी.

जमीन स्तर के कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्त्रोत बन गये हैं नए प्रदेश अध्यक्ष : उज्जवल तिवारी

यूथ कांग्रेस महासचिव उज्जवल प्रकाश तिवारी ने कहा कि एक सामान्य कार्यकर्ता से लेकर कार्यकारी अध्यक्ष तक और अब प्रदेश अध्यक्ष बनकर राजेश ठाकुर ने जमीन स्तर के कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्त्रोत बन गये हैं. प्रदेश कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को उम्मीद हैं कि नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जनता के हित में केंद्र की मोदी सरकार के जन विरोधी कार्यों को लेकर सड़क तक संघर्ष करेंगे. साथ ही कार्यकर्ताओं में एक सकारात्मक ऊर्जा भरते हुए पार्टी के ऊर्जावान युवा कार्यकर्ताओं की आवाज बनेंगे. इसे भी पढ़ें- असंगठित">https://lagatar.in/e-shram-portal-started-from-today-for-registration-of-workers-of-unorganized-sector-registration-will-be-free-in-pragya-centers/142229/">असंगठित

क्षेत्र के श्रमिकों के निबंधन के लिए आज से ई-श्रम पोर्टल शुरू, प्रज्ञा केन्द्रों में नि:शुल्क होगा निबंधन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp