Lohardaga : युवा कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी इशिता सेढ़ा ने लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों का दौरा किया. जनसंपर्क अभियान के तहत इशिता सेढ़ा घर-घर जाकर ग्रामीणों से मिलीं और डॉ रामेश्वर उरांव के पक्ष (क्रम संख्या 3) में वोट करने की अपील की. इस दौरान युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष असलम अंसारी सहित युवा कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
झारखंड में बहुमत के साथ सरकार बनायेगी इंडी गठबंधन
मौके पर प्रभारी ने कहा कि युवा कांग्रेस हर घर खटाखट, पंचायत चलो अभियान और जनसंपर्क अभियान चलाकर युवा कांग्रेस और इंडिया गठबंधन सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का काम कर रही है. लोहरदगा विधानसभा के विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ एक-एक जनता के घर तक पहुंचाने का काम किया है. आज जनता सीधे सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले रही है. कहा कि इसका फायदा हमें आगामी चुनाव में मिलेगा. लोहरदगा से कांग्रेस प्रत्याशी भरी मतों से जीतेंगे और झारखंड में इंडिया गठबंधन पूरे बहुमत के साथ सरकार बनायेगी.
झारखंड सरकार ने पांच साल में जनता के लिए कई कार्य किये
युवा जिला उपाध्यक्ष असलम अंसारी ने कहा कि इंडिया गठबंधन का पांच साल बेमिसाल रहा. हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल में जनता के विकास, संस्कृति के विकास, रोजगार का सृजन, कृषि, बिजली, पानी, राशन, आवास जैसे अनेकों कार्य किये. जनता के आशीर्वाद से एक बार फिर हमारी सरकार बनेगी. मौके पर असलम अंसारी, अनिमा मिंज, जफर इमाम, फारूक हुसैन, दुर्गा उरांव, शाहनवाज अंसारी, हन्नान अंसारी, दिलनवाज अंसारी, आफताब अंसारी, बिन्नी महली, इसराफिल अंसारी, बीरेंद्र उरांव, पवन महली, पूजा उरांव, साकिर अंसारी, किस्को युवा प्रखंड अध्यक्ष जसीम अंसारी समेत बड़ी संख्या युवा कांग्रेस के कार्यकर्तागण व ग्रामीण मौजूद थे.