Search

महंगाई और कृषि कानून के विरोध में प्रखंड स्तर तक कार्यक्रम करेगी यूथ कांग्रेस

Ranchi : केंद्र की मोदी">https://en.wikipedia.org/wiki/Narendra_Modi">मोदी

सरकार के लाये तीनों कृषि कानून और बढ़ती महंगाई को लेकर झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस अब जिला से प्रखंड लेवल तक विरोध कार्यक्रम आयोजित करेगी. यह निर्णय शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुआ है. प्रदेश प्रभारी इमरान अली और अध्यक्ष कुमार गौरव की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की रूपरेखा बनायी गयी. कार्यकारिणी में पिछले महीने की बैठक की समीक्षा कर सारे जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारी के कार्यों की विस्तृत जानकारी ली गई. इसे भी पढ़ें :CoronaUpdate">https://lagatar.in/coronaupdate-three-deaths-due-to-corona-in-jharkhand-active-case-increased-to-1402-with-308-new-patients/42755/">CoronaUpdate

: झारखंड में कोरोना से तीन की मौत, 308 नए मरीजों के साथ एक्टिव केस बढ़कर हुआ 1402

तीनों कृषि कानून काला धब्बा

कुमार गौरव ने बताया कि मोदी सरकार के लाये तीनों कृषि कानून देश के इतिहास में एक काला धब्बा है. यह कानून देश के आत्मा कहे जाने वाले किसानों के अहित में है. यूथ कांग्रेस इस कानून का विरोध करते रहेगी. उन्होंने कहा कि काले कानून के विरोध में यूथ कांग्रेस जिला से प्रखंड लेवल तक कार्यक्रम करेगी. वहीं देश में अभी जिस तेजी से महंगाई बढ़ रही है, उसे देखते हुए भी केंद्र सरकार गूंगी और बहरी सरकार की तरह कार्य कर रही है. केंद्र देश के करोड़ो जनताओं की आवाज नहीं सुन रहा है. महंगाई के खिलाफ भी युवा कांग्रेस प्रखंड लेवल तक कार्यक्रम करेगी.

राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी शुरू

प्रवक्ता उज्जवल प्रकाश तिवारी ने बताया कि अखिल भारतीय यूथ कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी मई माह को बेंगलुरु में प्रस्तावित है. इस दौरान कई महत्वपूर्ण नीतियों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। प्रदेश के भी कई यूथ कार्यकर्ता अधिवेशन में भाग लेंगे. भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं में प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला कमेटी एवं विधानसभा अध्यक्ष शामिल हैं. राष्ट्रीय अधिवेशन व प्रदेश में जिला से प्रखंड लेवल तक के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को कई महत्वपूर्ण टास्क भी सौंपे गये हैं. https://lagatar.in/coronaupdate-three-deaths-due-to-corona-in-jharkhand-active-case-increased-to-1402-with-308-new-patients/42755/

https://lagatar.in/cm-instructs-to-process-the-tender-of-nh-under-dpr-stage-in-six-months/42767/

https://lagatar.in/dc-instructed-to-free-the-encroachment-of-major-water-bodies-in-ranchi/42769/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp