मोदी ने रोजगार मेले का श्री गणेश किया, नियुक्ति पत्र बांटे, एक साल में 10 लाख सरकारी नौकरियां, पहले चरण में 75,000 को मिली नौकरी
सीआईडी ने दी थी पुलिस को क्लीनचिट
पुलिस हिरासत में विकास लकड़ा मौत के मामले में सीआईडी ने सितंबर 2020 में रांची पुलिस को क्लीन चिट दी थी. 12 मई 2017 को लालपुर थाने के हाजत में चोरी के आरोपी विकास लकड़ा ने आत्महत्या कर ली थी. युवक की मौत के बाद परिजनों ने लालपुर पुलिस पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया था. सीआईडी के तत्कालीन एडीजी अनिल पालटा ने इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट की समीक्षा की, जिसके बाद रांची पुलिस को जांच में क्लीन चिट दी गई थी. केस की समीक्षा में एडीजी सीआईडी ने यह तथ्य पाया कि चोरी के आरोप में पकड़े जाने के बाद युवक को थाने लाया गया था.थाने में हाजत में रखे कंबल से युवक ने फांसी लगा ली थी. फॉरेंसिक व पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी युवक के द्वारा खुदकुशी करने की पुष्टि हुई,हालांकि सीआईडी एडीजी ने रांची पुलिस से पूछा है की घटना के वक्त थाने में पहरा ड्यूटी पर किसकी तैनाती थी.साथ ही थाने में तैनात किसी पुलिसकर्मी के खिलाफ लापरवाही को लेकर कार्रवाई हुई है या नहीं. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-on-dhanteras-broom-with-gold-and-silver-also-dominates/">धनबाद: धनतेरस पर सोने-चांदी के साथ झाड़ू का भी बोलबाला [wpse_comments_template]

Leave a Comment