Search

पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत

Medininagar: नावाबाजार प्रखंड मुख्यालय निवासी रामकिशुन प्रजापति के 25 वर्षीय पुत्र राजू प्रजापति की चैनपुर थाना के नावाडीह गांव के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार राजू अपने दोस्त बरवाडीह लातेहार निवासी के शादी समारोह में शामिल होने अपनी बाइक से चैनपुर थाना के किसी गांव में जा रहा था. नावाडीह गांव में बाइक ने हाइवा में पीछे से धक्का मार दिया. इस घटना में बाइक सवार दोनों व्यक्ति जख्मी हो गए. दोनों को इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती कराया गया. राजू ने बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाने के दौरान चियांकी के पास दम तोड़ दिया. दोपहर बाद राजू के शव का स्थानीय खूंटी सोत नदी घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. इसे भी पढ़ें - भगवान">https://lagatar.in/finance-minister-rameshwar-oraon-reached-the-shelter-of-lord-jagannath-wished-for-happiness/">भगवान

जगन्नाथ की शरण में पहुंचे वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, खुशहाली की कामना की
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp