पश्चिम केबिन के पास मिली लाश
जानकारी के अनुसार धनबाद-गया रेलखंड के पश्चिम केबिन के पास अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. सूचना मिलने पर जीआरपी जवान मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन पहुंचे. इसे भी पढ़ें- मोहन">https://lagatar.in/mohan-pandey-is-the-same-officer-whose-slogan-of-dgp-chor-was-echoed-in-the-assembly-while-living-in-piparwar/">मोहनपांडेय वही अफसर हैं, जिनके पिपरवार में रहते विधानसभा में गूंजा था ‘डीजीपी चोर’ का नारा
कबाड़ी चुनने का काम करता था
परिजनों ने बताया कि मृतक कबाड़ी चुनने का काम करता था. वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था. सुबह जब वह कबाड़ी चुनने निकला होगा तो शायद ट्रेन की चपेट में आ गया होगा. जीआरपी पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने में जुटी है. इसे भी पढ़ें- घूस">https://lagatar.in/in-the-case-of-taking-bribe-the-ssp-has-given-line-to-circle-inspector-mohan-pandey/">घूसलेने के मामले में SSP ने सर्किल इंस्पेक्टर मोहन पांडेय को किया लाइन हाजिर [wpse_comments_template]

Leave a Comment