Search

कोडरमा जंक्शन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Koderma :   धनबाद-गया रेलखंड के कोडरमा जंक्शन पर बुधवार की सुबह दुर्घटना हो गयी. ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. लोगों ने घटना की जानकारी जीआरपी कोडरमा थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टेम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.  मामले की जांच की जा रही है.

हजारीबाग का रहने वाला था युवक

जीआरपी कोडरमा थाना ने बताया कि युवक के पास से मोबाइल और पहचान पत्र मिले हैं.  युवक की पहचान 20 वर्षीय विक्की कुमार के रूप में हुई है. विक्की हजारीबाग के चौपारण प्रखंड के नवागढ़ रामपुर पंचायत का रहने वाला था. इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/joint-action-of-ranchi-police-and-ncb-three-smugglers-arrested-with-ganja-worth-60-lakhs/">रांची

पुलिस व एनसीबी की संयुक्त कार्रवाई,  60 लाख के गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

झुमरीतिलैया में किराये के मकान में रहकर कर रहा था पढ़ाई

पुलिस ने घटना की जानाकारी मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलते परिजन जीआरपी कोडरमा थाना पहुंचे. परिजनों ने बताया कि युवक जेजे कॉलेज कोडरमा का छात्र था. वो झुमरीतिलैया में किराये के मकान पर रहकर पढ़ाई करता था. परिजनों का कहना है कि बुधवार की अहले सुबह विक्की बिना किसी को बताये घर से निकल गया था. कुछ घंटे के बाद उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिलने की सूचना मिली. बताया जा रहा है कि युवक कल भी ट्रक के सामने आ गया था. लेकिन लोगों ने इसे बचा लिया था. लेकिन आज उसकी जीवन लीला समाप्त हो गयी. इसे भी पढ़े : देश">https://lagatar.in/ranchi-at-number-four-among-100-smart-cities-of-the-country-jharkhand-still-number-1-in-the-category-of-states/">देश

के 100 स्मार्ट शहरों में रांची चौथे नंबर पर, राज्यों की श्रेणी में झारखंड अभी भी नंबर 1 [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp