Search

चिकित्सक की गाड़ी की टक्कर से युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने अस्पताल पर जड़ा ताला

Bermo: बोकारो झरिया ओपी क्षेत्र में चिकित्सक की गाड़ी की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई. हादसा डीवीसी अस्पताल के डॉक्टर लक्ष्मण सोरेन की गाड़ी से हुआ. घटना से आक्रोशित लोगों ने अस्पताल के गेट को बंद कर दिया और इंसाफ की मांग कर रहे हैं. मृतक युवक की पहचान दुगदा बस्ती निवासी 27 वर्षीय रवि केवट के रूप की गई है. आक्रोशित लोग चिकित्सक की गिरफ्तारी, डीवीसी में नियोजन और मुआवजे की मांग कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-august-5th-will-not-break-seva-sadan-dahiyas-silver/124969/">शाम

की न्यूज डायरी।5 अगस्त।नहीं टूटेगा सेवा सदन।दहिया की चांदी। जज केस में CBI जांच शुरू। सरकार के खिलाफ साजिश के आरोपी रिमांड पर। बिहार के अलावा कई वीडियो।
फिलहाल घटना को लेकर बोकारो झरिया ओपी, दुगदा थाना, चंद्रपुरा थाना की पुलिस समेत बेरमो सर्किल इंस्पेक्टर गजेंद्र पांडेय मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहें हैं. इसे भी पढ़ें-सुजीत">https://lagatar.in/sujit-sinha-along-with-other-extremists-had-hatched-a-conspiracy-to-extort-nia-filed-a-chargesheet/125087/">सुजीत

सिन्हा ने अन्य उग्रवादियों के साथ मिलकर रची थी हत्‍या, जबरन वसूली की साजिश, NIA ने दायर की चार्जशीट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp