Lohardaga: सेन्हा थाना क्षेत्र के बरही ग्राम में युवक का शव कुएं में मिलने से सनसनी फ़ैल गई. युवक का शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रतर कारवाई आरम्भ कर दी. बता दें कि सेन्हा थाना क्षेत्र के सेरेंगहातू तोड़ार पंचायत के बरही चटकपुर ग्राम निवासी स्व.मंगरू उरांव के 35 वर्षीय पुत्र सुखराम उरांव का शव घर के बगल स्थित कुएं से पुलिस ने बरामद किया. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि पांच वर्ष पूर्व बाहर से काम करके लौटा था. दो दिन से घर में नही था. तभी ग्रामीण और परिजन खोज रहे थे. शनिवार को घर के बगल स्थित अपने ही कुएं में शव को देख कर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया. ग्रामीणों ने बताया कि कुआं का मुड़ेरा नहीं बना हुआ था. अंधेरे के कारण कुआं में गिरने से मौत होने का आशंका जतायी जा रही है. इसे भी पढ़ें - संजय">https://lagatar.in/sanjay-jha-becomes-working-president-of-jdu-demands-to-give-special-status-to-bihar-in-national-executive-meeting/">संजय
झा जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष बने, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग [wpse_comments_template]
लोहरदगा: कुएं में डूबने से युवक की मौत

Leave a Comment