Search

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत, बेंगाबाद के मुंडहरी मोड़ की घटना

Giridih: बेंगाबाद थाना क्षेत्र के एनएच-114 ए पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई. हादसा मधुपुर मुख्य मार्ग पर चपुआडीह के पास हुआ. जहां अज्ञात बोलेरो कार की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है. हालांकि हादसे में गंभीर रूप से घायल संतोष सोरेन को 108 एम्बुलेंस की मदद से CHC बेंगाबाद भेजा गया. लेकिन रास्ते में ही घायल शख्स की मौत हो गई.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/11-13.jpg"

alt="" class="wp-image-54079" width="839" height="559"/>
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत

दरअसल बेंगाबाद थाना क्षेत्र के ही गोलगो गांव निवासी 30 वर्षीय संतोष सोरेन शुक्रवार को बाइक से परिवार को ससुराल भलपहरी छोड़कर दोपहर में वापस लौट रहा था. इसी दौरान गिरिडीह से मधुपुर की ओर जा रहे एक अज्ञात बोलेरो कार की चपेट में बाइक आ गई. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर रूप से घायल शख्स संतोष सोरेन के अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर सड़क दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से भागने में सफल रहा.

इधर हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां आए दिन दुर्घटना होती रहती है. ऐसे में लोगों ने मांग की है कि मुंडहरी मोड़ के पास ब्रेकर लगाया जाए.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp