: मुराइडीह कोलियरी के कोलडंप में दो गुटों में झड़प, गोलियों से गूंजा पूरा इलाका
होटल में काम करता था
मौत की सूचना मिलते ही घर में मातम छा गया. वह घर में कमानेवाला इकलौता व्यक्ति था. बता दें कि द्वारिका दिल्ली के एक होटल में काम करता था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में उसकी पत्नी और दो पुत्री थी. अब उनके सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है. मौत के बाद मृतक के परिजनों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है. देखें वीडियो-द्वारिका पर घर की जिम्मेदारी थी
पिता के लिए यह बड़ा सदमा है. वे पुत्र के शव को देखकर अचेत हो रहे थे. शव पहुंचते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी. हर कोई उस मनहूस घड़ी को कोस रहा था, जब वह परिवार को छोड़कर कमाने दिल्ली गया था. ग्रामीणों का कहना था कि द्वारिका पर घर की जिम्मेदारी थी. इसे भी पढ़ें- BPSC">https://lagatar.in/bpsc-vacancies-for-ldc-posts-application-process-to-begin-from-march-19/38152/">BPSCने LDC के पदों पर निकाली वैकेंसी, 19 मार्च से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
Leave a Comment