Hazaribagh: केरेडारी-बड़कागांव मुख्य सड़क के केरेडारी प्रवेश द्वार के ठीक सामने मंगलवार को अहले सुबह लगभग पांच बजे सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान केरेडारी थाना क्षेत्र की गरीकलां ग्राम पंचायत के पतरा गांव निवासी अमित कुल्लू (26) के रूप में हुई है. घटना की सूचना पाकर केरेडारी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त करने के पश्चात उसे थाना ले गई. इसके उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव को सौंप दिया गया. घटना के संदर्भ में गरीकलां ग्राम पंचायत समिति सदस्य राम इकबाल सिंह ने बताया कि युवक अपने बहन के घर बुंडू गांव से वापस आ रहा था. वापसी के क्रम में दुर्घटना घटी है. पांच वर्ष पूर्व उसके पिता की भी एक दुर्घटना में हो चुकी है. मृतक बिलकुल गरीब परिवार का था. घटना के उपरांत परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है. वहीं पतरा कलां ग्रामीण भी घटना से शोकाकुल हैं. इसे भी पढ़ें - Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-two-daughters-kept-screaming-in-the-police-station-to-send-their-injured-father-to-the-hospital/">Jamshedpur
: जख्मी पिता को अस्पताल भेजने के लिए थाना में चीखती रही दो बेटियां [wpse_comments_template]
हजारीबाग: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

Leave a Comment