Search

वाहन की चपेट में आने से सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

Koderma: चंदवारा प्रखंड के तिलैया डैम ओपी क्षेत्र अंतर्गत बांझेडीह फोरलेन रोड पर शनिवार को सड़क दुर्घटना">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%A6%E0%A5%81%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%98%E0%A4%9F%E0%A4%A8%E0%A4%BE">दुर्घटना

में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. दुर्घटना फोरलेन रोड पर ओवरब्रिज के पास हुई. इसमें एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसे भी पढ़ें- गुमला">https://english.lagatar.in/youth-shot-dead-in-gumla/45157/">गुमला

में युवक की गोली मारकर हत्या

मृतक औरंगाबाद का निवासी था

मृतक की पहचान नवीन कुमार पाठक के रूप में हुई है. मृतक गोह थाना समास, जिला औरंगाबाद का बताया जाता है. वह बरही में टाटा मोटर्स में काम करता था. मिली जानकारी के अनुसार युवक बांझेडीह से चंदवारा की ओर आ रहा था. इसे भी पढ़ें-  ISRO">https://english.lagatar.in/golden-opportunity-to-work-in-isro-apply-quickly/45047/">ISRO

में नौकरी करने का सुनहरा मौका,फटाफट करें अप्लाई

ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा

बताया जाता है कि तेज गति से चल रहे अज्ञात वाहन को ओवरटेक करने के दौरान युवक उसकी चपेट में आ गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसे भी पढ़ें- नाबालिग">https://english.lagatar.in/one-arrested-for-raping-a-minor/45176/">नाबालिग

के साथ दुष्कर्म के आरोप में एक गिरफ्तार https://english.lagatar.in/rpf-launches-awareness-campaign-case-of-throwing-stones-on-trains/45177/

https://english.lagatar.in/advocate-ajays-body-found-in-ramgarh-hotel-was-missing-for-two-days/45182/

https://english.lagatar.in/the-81-year-old-woman-died-2-days-before-the-corona-vaccine-was-taken/45184/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp