Search

कोडरमा में सड़क हादसे में युवक की मौत

Koderma: डोमचांच थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. घटना डोमचांच में बगड़ो चौक के पास हुई. इस हादसे में दूसरा युवक घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार बनारस के कटारी निवासी दीपक विश्वकर्मा और शिवम विश्वकर्मा बाइक से अपनी नानी घर रतिथंभाई से बगड़ो लौट रहे थे. इसे भी पढ़ें-    सड़क">https://lagatar.in/displaced-struggle-front-on-the-road-if-the-demands-are-not-met-the-movement-will-continue/">सड़क

पर विस्थापित संघर्ष मोर्चा, मांगें पूरी नहीं हुई तो जारी रहेगा आंदोलन       

बच्ची को बचाने में बाइक दुर्घटनाग्रस्त

बताया जाता है कि बगड़ो चौक पर पहुंचते ही सड़क पर बच्ची को बचाने के क्रम में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इससे दोनों युवक घायल हो गए. स्थानीय लोग दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. जहां इलाज के दौरान शिवम विश्वकर्मा की मौत हो गयी. इसे भी पढ़ें- 94">https://lagatar.in/lk-advani-turns-94-pm-modi-congratulates-on-his-birthday-after-going-home/">94

 के हुए लालकृष्ण आडवाणी, घर जाकर पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp