Search

बोकारो-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर युवक की सड़क हादसे में मौत

Bermo : रामगढ़-बोकारो मुख्य सड़क के पेटरवार स्थित चरगी सबस्टेशन के पास सड़क हादसा हुआ. हादसा शनिवार देर रात की है. जिसमें अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया गया कि जिस युवक की मौत हुई है, उसकी उम्र 36 साल है. युवक की पहचान पेटरवार प्रखंड के खूंटा चांदो ग्राम निवासी दिनेश कमार के रूप में हुई है. युवक अपनी बाइक से गोला जा रहा था, इसी दौरान चरगी के निकट नेशनल हाईवे 23 पर अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी. इसे भी पढ़ें –शिवसेना">https://lagatar.in/in-the-diary-of-shiv-sena-councilor-there-is-talk-of-cash-payment-of-2-crores-to-matoshree-corporator-said-to-the-income-tax-department-matoshree-means-my-mother/">शिवसेना

पार्षद की डायरी में मातोश्री को 2 करोड़ का कैश पेमेंट की बात, आयकर विभाग से कॉर्पोरेटर ने कहा, मातोश्री का मतलब मेरी मां से है

पत्नी को लाने जा रहा था ससुराल

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पेटरवार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों के सहयोग से 108 एम्बुलेंस से सीएचसी पेटरवार में उसे भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दिनेश कमार दो दिन पूर्व ही अपने ससुराल कसमार थाना इलाके के नावाडीह टांगटोना गया था. दिनेश अपनी पत्नी को शनिवार देर शाम ससुराल से पत्नी को लाने गोला थाना क्षेत्र के सुतरी जा रहा था. लेकिन पेटरवार के चरगी सबस्टेशन के निकट एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. हादसे में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. जिससे कयास लगाया जा रहा है कि अज्ञात वाहन के चपेट में आकर दुर्घटना घटित हुई है. इसे भी पढ़ें -ब्रह्मा">https://lagatar.in/dadi-janakis-punyatithi-was-celebrated-in-brahma-kumari-ishwariya-vishwavidyalaya-spiritual-awakening-means-moving-forward-continuously/">ब्रह्मा

कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में दादी जानकी की पुण्यतिथि मनायी गयी, आध्यात्मिक जागृति का मतलब निरंतर आगे बढ़ते जाना है…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp