Ranchi : रांची का हुंडरू जलप्रपात अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है, जहां पहाड़ों से गिरता हुआ पानी और आस-पास प्राकृतिक सौंदर्य लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है, ऐसे में जनवरी माह में कई पर्यटक यहां प्रकृति का आनंद लेने आते है. सोमवार को आये पर्यटकों में से एक पर्यटक सेल्फी लेने के दौरान हुंडरू फॉल में गिर गया. ऊपर से गिरती पानी और बहते तेज बहाव में वह बहने लगा. तभी पर्यटनकर्मियों ने उसकी जान बचायी.
इसे भी पढ़ें –भारत बायोटेक का दावा स्वदेशी वैक्सीन 200 फीसदी सुरक्षित, विपक्ष ने उठाया था सवाल
बंगाल से आया था युवक
बात दें कि डूबने का युवक बंगाल के हुगली जिला के पांडवा गांव का निवासी हैं. जिसकी उम्र 42 वर्ष बतायी जा रही है.युवक 60 लोगों के साथ बंगाल से हुंडरू फॉल आया था.
इसे भी पढ़ें –ओरमांझी : शादी का झांसा देकर युवती का किया शारीरिक शोषण, आरोपी शिवम कुमार गिरफ्तार, पहुंचा जेल
पैर फिसलने के दौरान हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार जोगिया दाह के ऊपर सेल्फी लेने के क्रम में सुशील कुमार का पैर फिसल गया. देखते ही देखते डूब गये. उनके साथ आये साथियों ने हल्ला मचाना शुरू किया. आवाज सुनकर कार्यरत पर्यटन कर्मी रंजन कुमार व बुधराम बेदिया वहां पहुंचे और रींगर के सहारे पर्यटक को बाहर निकाला.
इसे भी पढ़ें –पलामू : मनरेगा में मशीन का उपयोग करने पर डीडीसी ने संबंधित योजना को किया रद्द
खतरे वाली जगह में लगा हुआ है लाल झंडा
वहीं झारखंड पर्यटन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि खतरे वाली जगहों पर लाल झंडा व पत्थर पर खतरे का निशान लिखा हुआ है. साथ ही प्रतिदिन माईक से द्धारा पर्यटकों को खतरे की जगहों पर नहीं जाने की जानकारी दी जाती है.
इसे भी पढ़ें –ओरमांझी कांड के विरोध मेंं सीएम के काफिले का घेराव , सीएम को बदलना पड़ा रास्ता