140 छात्रों ने मैराथन दौड़ में लिया भाग
मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में वाईबीएन यूनिवर्सिटी के 140 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसमें पुरुष वर्ग के लिए 5 किलोमीटर तथा महिला वर्ग के लिए 3 किलोमीटर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पुरुष वर्ग में मोहम्मद इमरान,अजीज, विनय, विकास दयानिधि पात्रा और ज्ञान कपरी सफल रहे. वहीं महिला वर्ग में पूनम टोपनो, ममता कुमारी तियाराज, मनीता किस्कु एवं मनीष तिर्की सफल रहे. सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया.राज्य के नौ जिलों में आयोजित किया जा रहा युवा महोत्सव
झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के युवा प्रभाग के प्रभारी सत्य प्रकाश प्रसाद ने बताया कि झारखंड राज्य के 09 जिले गिरिडीह, हजारीबाग, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, धनबाद, दुमका, कोडरमा, पलामू तथा रांची जिला में एचआईवी/ एड्स के प्रति युवाओं में जागरूकता के लिए युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. महोत्सव के माध्यम से युवाओं के बीच यूथ फेस्ट कार्यक्रम के तहत मैराथन दौड़,सोशल मीडिया रील मेकिंग, नाटक तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से युवाओं को जागरूक करने के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में युवा अपने प्रतिभा का जलवा दिखा सकेंगे.कार्यक्रम में ये हुए शामिल
विशिष्ट अतिथि के रूप में एनएसएस के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ बृजेश कुमार सिंह, नेहरू युवा केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर डॉ एसपी सिंह, गौरव अग्रवाल. इसे भी पढ़ें – इंडिया">https://lagatar.in/india-decides-to-finalize-seat-coordination-soon-first-meeting-to-be-held-in-bhopal/">इंडियाका सीटों के तालमेल को जल्द अंतिम रूप देने का फैसला, भोपाल में होगी पहली सभा [wpse_comments_template]
Leave a Comment