Ranchi : मारवाड़ी कॉलेज में चल रहे दो दिवसीय युवा महोत्सव इंद्रधनुष का बुधवार को समापन हो गया. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ कामिनी कुमार उपस्थित थीं. युवा महोत्सव में मारवाड़ी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक अपने- अपने इवेंट्स में शामिल हुए. कार्यक्रम के दूसरे दिन इंडियन क्लासिकल डांस, म्यूजिक इवेंट्स, क्लासिकल वोकल सोलो, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो, लाइट वोकल वेस्टर्न, वोकल ग्रुप सॉन्ग इंडियन, ग्रुप सॉन्ग वेस्टर्न, फोक ऑर्केस्ट्रा, वेस्टर्न इंस्ट्रुमेंटल सोलो का आयोजन किया गया. मौके पर मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें – डायन">https://lagatar.in/sisters-of-sakhi-mandal-will-run-awareness-campaign-against-witch-wickedness/">डायन
कुप्रथा के खिलाफ सखी मंडल की बहनें चलायेंगी जागरुकता अभियान [wpse_comments_template]
मारवाड़ी कॉलेज में युवा महोत्सव इंद्रधनुष का समापन

Leave a Comment