धनबाद तोपचाची : तोपचांची जी टी रोड पर वाटर बोर्ड बाका पुल के समीप आज सड़क दुर्घटना में एक युवक और युवती की मौत हो गई. दोनों स्कूटी पर सवार थे. उन दोनों के साथ एक बच्ची भी ती, जो दुर्घटना में घायल हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक, युवती गोमो के अलग अलग मुहल्ले के रहने वाले थे. युवक का नाम लक्षमण कुमार है, जो स्टेशन रोड़ काली पाड़ा गोमो का रहने वाला बताया गया है. दोनों स्कुटी पर घूमने के लिए तोपचांची झील की ओर गए थे. लौटने के क्रम में तोपचांची बाका पुल के समीप एक ट्रक ने स्कूटी को धक्का मार दिया और दोनों के ऊपर ट्रक का चक्का चढ़ गया,जिससे घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. तोपचांची पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल में जुटी थी. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtaras-daughter-sparkles-won-gold-medal/">जामताड़ा
की बेटी ने बिखेरा जलवा, जीता स्वर्ण पदक
सड़क हादसे में युवक, युवती की मौत

Leave a Comment