Search

कोडरमा में युवक ने लगायी फांसी, परिजनों ने पुलिस को दी सूचना

Koderma: कोडरमा">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%A1%E0%A4%B0%E0%A4%AE%E0%A4%BE">कोडरमा

सदर थाना क्षेत्र के लोकाई गोंसाई टोला में एक युवक ने बुधवार को फांसी लगा लिया. युवक का नाम रौशन कुमार बताया जाता है. मृतक ने शाम को अपने घर में फांसी लगाया. मृतक के घर के आसपास के लोगों का कहना है कि युवक मानसिक रूप से बीमार था. लोगों ने यह भी बताया कि जिस समय वो फांसी">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AB%E0%A4%BE%E0%A4%81%E0%A4%B8%E0%A5%80">फांसी

लगाया, उस समय घर पर कोई नहीं था. इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://lagatar.in/people-coming-short-for-corona-vaccination-while-the-number-of-patients-is-increasing/44063/">कोरोना

वैक्सीनेशन के लिए कम आ रहे लोग, जबकि बढ़ रही मरीजों की संख्या

दरवाजा अंदर से बंद था   

बताया जाता है कि कमरे का दरवाजा अंदर से ही बंद था. जब परिजनों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तो दरवाजा नहीं खुला. इस पर दरवाजा तोड़ दिया गया. परिजनों ने बताया कि जब हमलोग अंदर आए तो देखे कि वह फांसी पर लटका हुआ था. खबर लिखे जाने तक फांसी की सूचना कोडरमा सदर पुलिस को दे दी गई है. अब आगे की कार्रवाई की जायेगी. इसे भी पढ़ें-   NBCC">https://lagatar.in/nbcc-recruitment-for-the-post-of-site-inspector-see-update-here/43944/">NBCC

ने साइट इंस्पेक्टर के पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट https://lagatar.in/by-may-10-many-bjp-leaders-including-babulal-will-retire-from-politics-dr-m-tausif/44122/

https://lagatar.in/jharkhands-budget-expenditure-figures-are-pleasant-and-surprising-saryu-rai/44096/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp