Search

मोतिहारी: जेल में बंद युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत

Motihari: बाइक चोरी के आरोप में जेल में बंद युवक की गुरुवार को संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. घटना जिले के झड़ोखर थाने की है. मृत युवक की पहचान 30 वर्षीय नन्हक राय के रूप में हुई है. पुलिस इस मामले को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है. परिजनों का कहना है कि पुलिस की पिटाई से उसकी मौत हुई है. वहीं परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगा कर थाने और अस्पताल में हंगामा किया. सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार का कहना है कि नन्हक चोरी के आरोप में पकड़ा गया था. उसने हाजत में गले में फंदा डाल आत्महत्या का प्रयास किया था. पुलिस जल्द ही उसे घोड़ासहन के सीएचसी लायी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि मृतक के परिजनों ने थानाध्यक्ष पर पीट पीट कर मार डालने का आरोप लगाया है. परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने का विरोध करते हुए घोड़ासहन के अस्पताल में भी हंगामा किया. हालांकि डीएसपी और पुलिस निरीक्षक धनंजय कुमार सभी को शांत करवाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालात सामान्य बनाए रखने के लिए डीएसपी समेत आसपास के सभी थानों के पुलिस अधिकारी और सशस्त्र बल झरोखर में कैंप करने में जुट गए.
इसे भी पढ़ें - Dumaria">https://lagatar.in/dumaria-kasturba-vidyalaya-student-killed-in-exorcism/">Dumaria

: झाड़-फूंक के चक्कर में कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा की गई जान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp