Search

बोकारो में यूथ इंटक टीम जरूरतमंदों को दे रही भोजन और दवाई

मास्क का वितरण

Bokaro: कोरोना काल में झारखंड यूथ इंटक टीम जरूरतमंदों की मदद में लगा है. इंटक टीम लोगों को भोजन, दवाई और जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध कराने में लगी है. टीम द्वारा राहगीरों, श्रमिकों और भिखारियों को बोकारो, रामगढ़ और हजारीबाग जिलों में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसमें बोकारो में चास, सिटी सेंटर, बालीडीह टोल टैक्स, बहादुरपुर, पेटरवार और छतरपुर में लोगों को भोजन दिया जा रहा है. दूसरी ओर हजारीबाग टीम द्वारा बिरहोर टोला और सुदूर बस्तियों में गरीबों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

भूखा ना रहे कोई परिवार

यूथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष कुमार रवि चौबे ने कहा कि जब से लॉकडाउन लगा है तब से हमारी टीम लोगों तक जाकर उन्हें भोजन करा रही है. जिन लोगों को दवाई और ऑक्सीजन की जरूरत है, उनको भी मदद कर रही है. उन परिवारों को हमारी टीम भोजन करा रही है ताकि वे स्वस्थ रहें. टीम का प्रयास है कि कोई भी परिवार भूखा ना रहे.

टीम ने तमाम युवाओं से अपील किया कि जो लोग सक्षम हैं, वह आगे आयें. उन जरूरतमंद परिवारों की मदद करें, जिन्हें सबसे ज्यादा जरूरत है. साथ ही की कहा कि जिन्हें किसी गरीब परिवार के बारे में पता चलता है वे यूथ इंटक टीम से संपर्क कर सकते हैं. टीम ने कहा कि भोजन वितरण के साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का भी वितरण किया जा रहा है ताकि लोग सुरक्षित रहें.

 

[wpse_comments_template]

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp