ग्रुप फिर सुर्खियों में, बनायेगा देश का सबसे बड़ा गंगा एक्सप्रेस वे, मिला 17 हजार करोड़ का काम
जन्मदिन मनाने गांव आया था
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात को प्रेम सुरीन अपने बेटे का जन्मदिन मनाने गांव आया था. रात के करीब 9 बजे हथियार लैस चार से पांच लोग घर में घुस गए. घर में मौजूद सभी महिलाओं को एक कमरे मे बंद कर दिया. अपराधी प्रेम सुरीन समेत पांच लोगों को लेकर घर के बाहर निकल गए. प्रेम सुरीन को छोड़ कर अन्य व्यक्तियों को रस्सी से बांध दिया. वही प्रेम सुरीन को घर 200 मीटर दूर गोईलकेरा- चाईबासा मुख्य सडक़ पर ले जाकर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. प्रेम सुरीन गोईलकेरा से कुईडा होते हुए चाईबासा जाने वाली बस में क्लीनर का काम करता था. गोईलकेरा थाना से घटनास्थल की दूरी लगभग 25 किलोमीटर है. इसे भी पढ़ें -साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-long-time-absconding-criminal-arrested-with-weapon/">साहिबगंज: लंबे समय से फरार चल रहा अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार [wpse_comments_template]
Leave a Comment