Search

घर से अगवा कर युवक की गोली मारकर हत्या, नक्सलियों का हाथ होने की आशंका

  Chibasa : गोईलकेरा थाना क्षेत्र के  कदमडीहा पंचायत स्थित गितिलपी गांव के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि युवक को पहले घर से अगवा किया गया फिर उसकी हत्या कर दी गई. यह घटना मंगलवार की रात करीब 10 बजे की बतायी जा रही है. जहां  देवेन्द्र सुरीन के 28 वर्षीय पुत्र प्रेम सिंह सुरीन की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने प्रेम सुरीन को उसके घर से उठा कर 200 मीटर दूर गोईलकेरा - चाईबासा मुख्य मार्ग पर ले गए. वहां गोली मार कर हत्या कर दी. यह इलाका नक्सल प्रभावित है. ऐसे में घटना के पीछे नक्सलियों के हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. इसे भी पढ़ें - अडानी">https://lagatar.in/adani-group-again-in-the-headlines-will-build-the-countrys-largest-ganga-expressway-got-the-work-of-17-thousand-crores/">अडानी

ग्रुप फिर सुर्खियों में, बनायेगा देश का सबसे बड़ा गंगा एक्सप्रेस वे, मिला 17 हजार करोड़ का काम

जन्मदिन मनाने गांव आया था

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात को प्रेम सुरीन अपने बेटे का जन्मदिन मनाने गांव आया था. रात के करीब 9 बजे हथियार लैस चार से पांच लोग घर में घुस गए. घर में मौजूद सभी महिलाओं को एक कमरे मे बंद कर दिया. अपराधी प्रेम सुरीन समेत पांच लोगों को लेकर घर के बाहर निकल गए. प्रेम सुरीन को छोड़ कर अन्य व्यक्तियों को रस्सी से बांध दिया. वही प्रेम सुरीन को घर 200 मीटर दूर गोईलकेरा- चाईबासा मुख्य सडक़ पर ले जाकर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. प्रेम सुरीन गोईलकेरा से कुईडा होते हुए चाईबासा जाने वाली बस में क्लीनर का काम करता था. गोईलकेरा थाना से घटनास्थल की दूरी लगभग 25 किलोमीटर है. इसे भी पढ़ें -साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-long-time-absconding-criminal-arrested-with-weapon/">साहिबगंज

: लंबे समय से फरार चल रहा अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp