में निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन इसके बाद पुलिस को तत्काल सूचित किया गया. पुलिस द्वारा शव को पहले एसएमसीएच ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों का कहना है कि इसकी मृत्यु पहले ही हो चुकी थी. देखें वीडियो- युवक का नाम आशुतोष कुमार था. वह अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 103 में अपने परिवार के साथ रहता था. वह हजारीबाग से बाहर पढ़ने गया था. बाद में वापस आ गया था. लॉकडाउन के समय से वह हजारीबाग में ही था. इसे भी पढ़ें- रेलवे">https://lagatar.in/accident-near-railway-gate-three-family-members-injured/37847/">रेलवे
फाटक के पास हुआ हादसा, एक परिवार के तीन लोग घायल
युवक डिप्रेशन में था
लोगों का कहना है कि युवक डिप्रेशन का शिकार था. किसी से बातचीत नहीं करता था. जो कि आत्महत्या का कारण हो सकता है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस की आगे की जांच जारी है. इसे भी पढ़ें- फेसबुक">https://lagatar.in/love-results-on-facebook-girlfriend-hangs-her-life/37893/">फेसबुकपर प्यार का अंजाम, प्रेमिका ने फंदे से लटक कर दी जान
Leave a Comment