Hazaribagh : कथित रूप से पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हो गई. यह घटना गुरुवार की रात जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के करमा गांव में हुई, जहां के युवक छकन भुइयां की कथित रूप से पुलिस की पिटाई से मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए शव के साथ घंटों सड़क जाम रखी. मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंच कर निष्पक्ष जांच का आदेश देते हुए न्याय दिलाने की बात कही, तब जाकर जाम हटाया गया.
परिजनों के आरोप पुलिस की पिटाई से हुई मौत
मृतक छकन भुइयां के परिजनों का कहना है कि गुरुवार को छकन अपनी बाइक में पेट्रोल भराकर घर लौट रहा था. इसी दौरान चौपारण पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी से पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस जवानों ने उसे रोककर घर से बाहर निकलने का कारण पूछा. इसी बीच वाहन में सवार एक जवान अचानक गाड़ी से उतरकर युवक पर डंडा बरसाने लगा, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
रास्ते में हुई युवक की मौत
घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. बरही डीएसपी नाजिर अख्तर ने मामले को संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर जांच का आदेश दिया है. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित है.