Latehar : लातेहार सदर थाना क्षेत्र के मननचोटाग गांव के रामू उरांव की जान प्रेम-प्रसंग में गयी थी. पुलिस ने इस हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया है. हत्याकांड में शामिल मृतक की प्रेमिका अमृता कुमारी व एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार अन्य आरोपियों में राजमोहन उरांव व सुरेश उरांव का नाम शामिल है. सभी मननचोटाग के ही रहने वाले हैं. इसे भी पढ़ें : सीएम">https://lagatar.in/jharkhand-cm-hemant-soren-reached-state-guest-house-to-meet-congress-in-charge-avinash-pandey-political-stir-intensified/">सीएम
हेमंत सोरेन कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे से मिलने स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचे, राजनीतिक हलचल तेज बता दें कि बीते 19 अगस्त को रामू उरांव का शव मननचोटाग रेलवे लाइन के पास मिला था. मृतक की पत्नी अनीता देवी ने सदर थाना में पति की हत्या के आरोप में एक मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया था. एसडीपीओ श्री मिश्रा ने बताया कि पुलिस के अनुसंधान में पता चला कि मृतक रामू उरंव व अमृता कुमारी उर्फ तेतरी के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसका विरोध अमृता के परिजन कर रहे थे. अमृता के परिजनों ने रामू उरांव को जान से मारने की धमकी भी दी थी. बावजूद इसके रामू और अमृता का प्रेम संबंध चलता रहा. बीते 18 अगस्त की रात रामू अमृता के घर के सामने ही उससे बातचीत कर रहा था. इसी बीच आरोपियों ने उसकी हत्या की योजना बनायी और हल के फार (लोहा) से रामू के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद रामू की प्रेमिका अमृता ने भी आरोपियों के साथ मिलकर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया. सभी ने मिलकर रामू के शव को पास के रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया, ताकि लोगों को यह लगे कि ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हुई है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हल का फार एवं रक्त रंजित सूती कपड़ा बरामद कर लिया है. छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार महतो, दीप नारायण सिंह व राज रोशन सिन्हा समेत सशस्त्र व महिला पुलिस शामिल थी. इसे भी पढ़ें :जिंदगी">https://lagatar.in/daughter-ankita-lost-the-battle-with-life-amidst-political-statements-family-members-hope-for-justice-from-the-government/">जिंदगी
से जंग हार गई बेटी अंकिता, सियासी बयानों के बीच परिजनों को सरकार से न्याय की आस [wpse_comments_template]
प्रेम-प्रसंग में हुई युवक की हत्या, प्रेमिका समेत चार गिरफ्तार

Leave a Comment