Search

कोडरमा में सड़क दुर्घटना में घायल युवक की रिम्स लाने के दौरान मौत

मृतक बारात से लौट रहा था

Koderma: कोडरमा के मरकच्चो थाना अंतर्गत सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. घटना मंगलवार सुबह चार बजे की है. बताया जाता है कि घटना मरकच्चो के दसारो पुल के पास हुई.

मिली जानकारी के अनुसार मरकच्चो के जामु मदनपुर निवासी 18 वर्षीय सूरज कुमार सोमवार देर शाम पड़ोसी के बारात में खगराडीह गया हुआ था. ये सभी मारुति कार में सवार थे. वापस लौटने के दौरान दसारो पुल के पास एक बाइक को बचाने के क्रम में कार ने पेड़ में टक्कर मार दिया.

बरही के पास रास्ते में तोड़ा दम

बताया जाता है कि इसमें वह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया. वहीं रिम्स ले जाने के क्रम में बरही के पास युवक की मौत हो गई. परिजनों के द्वारा मृतक को वापस सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

Follow us on WhatsApp