Search

पलामू में सड़क दुर्घटना में संदिग्ध हालत में युवक की मौत, छानबीन जारी

भाई ले लगाया हत्या का आरोप

Palamu: जिले के मेदिनीनगर में सड़क दुर्घटना में संदिग्ध हालत में युवक की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की मेदिनीनगर के मटपुरही की है. मृतक का नाम सत्येंद्र भुइयां है. मृतक के बड़े भाई धर्मेंद्र भुइयां ने कहा कि उसका छोटा भाई सत्येंद्र भुइयां घर से बाइक से दुकान सामान लेने के लिए गया था. दुकान से सामान लेकर लौटने के क्रम में गांव के ही दद्दू भुइयां के बाइक से टक्कर हो गई.

भाई को लोगों ने पीटा

कहा कि दोनों वहीं सड़क पर गिर पड़े. इसमें दद्दू भुइयां घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया. मेरे भाई को हल्की चोट लगी थी. वह एक जगह बैठा हुआ था. तभी गांव के ही दशरथ भुइयां, सुखदेव भुइयां और विक्रम भुइयां सहित छह लोग एक चापाकल के पास आये. उनलोगों ने भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

मृतक के भाई ने कहा कि कुछ दिन पहले मेरी शादी दशरथ भुइयां की बेटी से हुई थी. शादी के समय मेरे भाई से उनलोगों का झगड़ा हुआ था. तब धमकी भी दिया था. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी. उधर परिजनों के लिखित शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है. गांव के ही एक समाजसेवी अजीत मेहता ने भी जिला प्रशासन से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp