Hazaribagh : हजारीबाग बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के सुभाष मार्ग में एक 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान बड़ा बाजार निवासी रूबल कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने इस संबंध में बताया कि युवक नशे का आदी था, नहीं मिलने पर वह डिप्रेशन में चला जाता था. बुधवार की रात खाना खाकर सोने चला गया, सुबह पंखे से लटकती उसकी लाश मिली. सूचना बड़ा बाजार थाने को दी गई. मौके पर बड़ा बाजार थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसे भी पढ़ें- बकोरिया">https://lagatar.in/bakoria-case-cbi-team-reached-palamu-to-investigate-will-file-chargesheet-soon/">बकोरिया
कांड : जांच करने सीबीआई की टीम पहुंची पलामू, जल्द दायर करेगी चार्जशीट इसे भी पढ़ें- सात">https://lagatar.in/governor-returned-from-delhi-after-seven-days-did-not-talk-to-the-media/">सात
दिनों बाद दिल्ली से लौटे राज्यपाल, मीडिया से नहीं की बात [wpse_comments_template]
युवक ने फां’सी लगाकर दी जान

Leave a Comment